मसला हुआ पनीर | १ कटोरी |
वनिल्ला एस्सेंस | १/२ चम्मच |
आइस क्रीम स्टिक्स | ४-५ |
कोको पाउडर | २ चम्मच |
चोकोलेट पाउडर | १ चम्मच |
पीसी चीनी | २ चम्मच |
विधि
सबसे पहले बाउल में पनीर, चीनी, कोको पाउडर, चोकोलेट पाउडर डाल के अच्छी तरह से मैश करके मिक्स करें. फिर इसके छोटे छोटे पीस लें और आइसक्रीम स्टिक्स में लगा कर प्रेस कर लें.
अब सिल्वर फोइल से स्टिक को कवर कर के रंग बिरंगी सौंफ में कोट कर लें और फ्रिज में पन्द्रह मिनट के लिए सेट होने तक रखें.
अंत में सौंफ से गार्निश कर सर्व करें.
अब सिल्वर फोइल से स्टिक को कवर कर के रंग बिरंगी सौंफ में कोट कर लें और फ्रिज में पन्द्रह मिनट के लिए सेट होने तक रखें.
अंत में सौंफ से गार्निश कर सर्व करें.