Wednesday, December 7, 2011

MW MIX VEG PULAO



सामग्री
१ बड़ी कटोरी चावल
२ चम्मच माखन
१/२ चम्मच चीली फ्लकेस
१/२ चम्मच मिक्स herbs 
२ से ३ चम्मच उबला हुआ कोर्न 
२ से ३ चम्मच कटी हुई गाजर
१ क्यूब seasoning क्यूब 
नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले चावल को साफ़ करके  धो  लें. अब चावल में  कोर्न, गाजर, मटर, नमक, चिल्ली फ्लकेस, मिक्स herbs , माखन और seasoning  क्यूब मिलाकर इसमें पानी डालें. मिक्स करके MW  में फुल पॉवर पर सात मिनट तक फिर ५०% पॉवर कम करके ७ मिनट तक पकने दें. 
धनिया पत्ती से सजा कर गरमा गरम सर्व करें.



 
Sending this over to Priya'sCWS-Peas
Sending this over to Kavi @Edible Entertainment event by Srivalli