Ingredients
बेसन दो बड़े चम्मच
भिन्डी आठ से दस
फ्रेंच बीन्स दस से बारह
गाजर एक से दो
इमली का गूदा एक बड़ा चम्मच
आलू एक बड़ा
टमाटर एक से दो
मेथी दाना आधा चम्मच
राई पौन चम्मच
जीरा एक चम्मच
करी पत्ता आठ से दस
अदरक एक छोटा चम्मच
साबूत लाल मिर्च आधा चम्मच
हल्दी पाऊडर पौन चम्मच
हींग एक चुटकी
फूलगोभी १०० ग्राम
तेल आधा कप
नमक स्वादानुसार
तरीका
सबसे पहले एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर इसमें कटी हुई भिन्डी (दो टुकड़ो में) को फ्राई कर के निकाल
लें। फिर इसमें कटीहुई गाजर , फूलगोभी , बीन्स , और आलु को फ्राई कर लें। कढ़ाई से निकाल कर एक प्लेट में रख दें।
अब एक कड़ाही में दो चम्मच तेल डालें और इसमें बेसन मिलाएं और लाल होने तक भुने और उसमे से एक खुश्बू आने लगे। हल्दी और नमक मिलाएं भुने और दो से तीन कप पानी मिलायें। हिलाएं ताकि गुठली न बने। पांच मिनट तेज आंच पर पकाएं अब भुनी हुई सब्जिआं भी मिला दें। इमली का गूदा भी मिलाएं। अब आंच को धीरे करे और पँद्रह मिनट तक कढ़ी को उबलने दें।
अब एक तड़का पैन में दो चम्मच तेल डालें। इसमें राई , हींग, मेथी दाना और सूखी साबुत लाल मिर्च डालकर भुने। कटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ अदरक भी मिलायें करी पत्ता और लाल मिर्च पाऊडर डालें। दो मिनट भुने फिर गैस बंद कर दें।
ऊबली हुई कढ़ी में तड़का मिलाएं। हरा धनिए से गार्निश करें और कढ़ी को सर्विंग बाउल में सर्व करें।
Kadhi is my fa, this recipie should be a good variation. Deeksha, a very happy new year to you and your readers :-)
ReplyDeleteYummy!! I will try this as well.(Ekta Sharma)
ReplyDeleteVery nice recipe. You may also like सभी दालों के नाम हिंदी में indian spices list with picture
ReplyDelete