Ingredients
गोभी कटी हुई २५० ग्राम
दही एक कटोरी
प्याज़ एक बारीक़ कटा हुआ
अदरक लहसुन पेस्ट एक चमच
नीम्बू का रस एक चमच
हल्दी पौन चम्मच
लाल मिर्च पाउडर पौन चम्मच
केसर ५-६ धागे
धनिआ पाऊडर एक चमच
गरम मसाला पौन चम्मच
तेल तलने के लिए + एक बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
टमाटर एक बारीक़ कटा
तरीका
एक कड़ाही में पर्याप्त तेल लेकर उसमें गोभी को सुन्हेरा होने तक तल लें। अब एक डोंगे में दही, लाल मिर्च, नीम्बू का रस, हल्दी, गरम मसला, और नमक मिलायें और तली हुई गोभी के टुकड़े भी मिलायें। अच्छी तरह से मिक्स करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करें। जीरा डालें। जब वो भून जाए तब कटी हुई प्याज़ मिलायें और उसको गुलाबी रंग का होने तक पकाएं। अब कटा हुआ टमाटर मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक कि वो तेल न छोड़ दे। अब धनिआ पाउडर मिलाएं और एक दो मिनट तक पकाएं। अब इसमें गोभी मिलाएं केसर के धागे भी मिलाएं। पांच मिनट तक पकाएं। धनिये की पत्ती और केसर से गार्निश करें। गरमागरम जाफरानी गोभी तयार है। इसे तंदूरी परांठे के साथ सर्व करेंरा
गोभी कटी हुई २५० ग्राम
दही एक कटोरी
प्याज़ एक बारीक़ कटा हुआ
अदरक लहसुन पेस्ट एक चमच
नीम्बू का रस एक चमच
हल्दी पौन चम्मच
लाल मिर्च पाउडर पौन चम्मच
केसर ५-६ धागे
धनिआ पाऊडर एक चमच
गरम मसाला पौन चम्मच
तेल तलने के लिए + एक बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
टमाटर एक बारीक़ कटा
तरीका
एक कड़ाही में पर्याप्त तेल लेकर उसमें गोभी को सुन्हेरा होने तक तल लें। अब एक डोंगे में दही, लाल मिर्च, नीम्बू का रस, हल्दी, गरम मसला, और नमक मिलायें और तली हुई गोभी के टुकड़े भी मिलायें। अच्छी तरह से मिक्स करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करें। जीरा डालें। जब वो भून जाए तब कटी हुई प्याज़ मिलायें और उसको गुलाबी रंग का होने तक पकाएं। अब कटा हुआ टमाटर मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक कि वो तेल न छोड़ दे। अब धनिआ पाउडर मिलाएं और एक दो मिनट तक पकाएं। अब इसमें गोभी मिलाएं केसर के धागे भी मिलाएं। पांच मिनट तक पकाएं। धनिये की पत्ती और केसर से गार्निश करें। गरमागरम जाफरानी गोभी तयार है। इसे तंदूरी परांठे के साथ सर्व करेंरा
I heard this recipe for the first time.Must be tasty.Also,quite presentable to tempt the guests.
ReplyDeleteLovely dish
ReplyDeleteI have never tried with curd, very new to me.
ReplyDeleteLovely dish n masala coats to gobhi, that's finger licking. Thanks for stopping by. Love to see you more.
ReplyDelete