Ingredients
बेबी कॉर्न 5 से 6
बेसन 4 से 5 बड़े चम्मच
मैदा 2 बड़े चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
दही 2 चम्मच
चाट मसाला 1/4 चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट 1/4 चम्मच
ऑरेंज रेड कलर 1/4 चम्मच
नमक स्वाद के अनुसार
नीम्बू का रस 1 चम्मच
तेल तलने के लिए
तरीका

एक बाउल में सबसे पहले बेबी कॉर्न में नींबू का रस , नमक , चाट मसाला मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें . दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही रेह्न्रे दे .


Crunchy and yummy baby corn pakora.
ReplyDeleteyummy pakoras.....wod luv them with tea!!
ReplyDeleteA perfect snack for tea time.............looks very inviting.
ReplyDeleteshobha
www.shobhapink.blogspot.in