सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दहीं, नमक, हरा धनिया व पानी डाल के घोल तयार करके रख लें. फिर पेन में तेल और घोल के छोटे छोटे उत्पम की शेप में ले कर धीमी आंच से सेक लें.
अब उत्पम के ऊपर टोमाटो सौस, पनीर, टमाटर स्लाइस, प्याज स्लाइस और नमक डाल के दुसरे उत्पम के पीस से कवर कर के काटें और गरमा गरम सर्व करें.